गुरुवार, 27 सितंबर 2018

राजकीय महाविद्यालय के प्रोफसर की चुनाव डयूटी नही लगाने को लेकर एसडीएम के दिया ज्ञापन

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसरों की चुनाव के डूयटी लगाने को लेकर गुरूवार को कालेज के छात्र-छात्राओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। कालेज के छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया  कि कालेज के 17 प्रोफेसर की डयूटी विधानसभा चुनाव 2018 में लगाई जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले तीन हजार छात्र-छात्राओं की पढाई बाधित हो रही है।  कालेज में महाविद्यालय में 26 पद रिक्त है।  महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद रिक्त होने को छात्रसंघ अध्यक्ष के नेतृत्व में गौरव यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन देकर अवगत कराया था, जिसके बाद  महाविद्यालय में दो नए प्रोफेसर लगाए गए है। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यदि प्रोफेसर की डयटी चुनाव से नही हटाई गई तो कालेज के छात्र-छात्राएं मिलकर आंदोलन करेगें। इस मौके पर उपाध्यक्ष उमेश सैनी, महासचिव प्रियंका चनेजा, सचिव कंचना कुमारी, पंकज गुर्जर, बुधराम गुर्जर, देवेंद्र कुमार, रूकसार बानो, निरमा वर्मा,  वर्षा, अंजु, अनिता सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं मौजूद थी।

Share This