खबर - राजेश वैष्णव
दांतारामगढ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सोमवार को कही मटकी फोड़ी गई तो कही भजन कीर्तन हुए इसके बाद रात बारह बजे सभी मंदिरो में भगवान श्री कृष्ण का एक साथ प्राकट्य हुआ। यहां गोपीनाथ मंदिर में सुबह से ही अनेक धार्मिक आयोजन हुए। रात को ही मटकी के साथ भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। वहीं गोपालजी, सत्यनारायणजी मंदिर में रात को भजन कीर्तन के बाद मध्यरात्रि को प्रसाद वितरण किया गया। दांता के आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार की रात को विद्यालय के बालिक बालिकाओं की ओर से सजीव झांकिया सजाई गई जिन्हे देखने के लिए कस्वेवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी।