Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपखंड के राजस्व कर्मचारी शुक्रवार को रहेगें सामुहिक अवकाश पर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -तहसील के राजस्व कर्मचारी शुक्रवार को (२८ सितम्बर )सामुहिक अवकाश पर रहेगें। राजस्व कर्मचारियों ने तहसीलदार बंशीधर योगी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी इद्राज सिंह को दिए ज्ञापन में बताया कि राजस्व कर्मचारियों व सरकार के बीच 28 अप्रैल 2018 को समझौते हुए थे जिसकी राज्य सरकार ने पालना नही की। समझौता लागु नही करने के विरोध में उपखंड के सभी राजस्व कर्मचारियों ने सामुहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया। इस मौके कानूनगो संघ अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, पटवार संघ अध्यक्ष नंदलाल, रोहिताश, प्रिंस कुमार, पवन शर्मा, सुनिल ढाका, विरेंद्र कुमार अमित कुमार, सुमेर सिंह, , मदनलाल आदि मौजूद थे।