Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

झूलते तारो से से बस टकराने से मची अफरा तफरी

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़- कस्बे के व्यस्तम चौराहे बुहाना चौराहे पर शुक्रवार दोपहर बाद सवारियों से भरी बस के बिजली के झूलते तारो के टकराने के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार किसी समारोह में भाग लेने आई एक निजी बस बाजार की तरफ से बुहाना चौराहे के पास आई इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे विधुत तारो से बस के उलझने से विधुत तारो में स्पार्किंग होने से अफरा तफरी मच गई जिससे बस में मौजूद सवारियों में हड़कंप मच गया। और सवारियों अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों व दरवाजो से कूद गई। हादसे की सूचना मिलने पर विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तारो को ठीक कर यातायात को सुचारु कराया।