शनिवार, 15 सितंबर 2018

सब रोगों की एक ही दवाई, हर तरफ रखो साफ-सफाई: मदनलाल सैनी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज देशभर में स्वच्छ भारत पखवाड़े की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने देशभर में लोगों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद किया। राजस्थान में प्रधानमंत्री ने माउंट आबू के ब्रह्मकुमारी आश्रम और अजमेर की दरगाह शरीफ के खादिमों से भी सीधा संवाद किया। इस अभियान के तहत राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे जी ने झालावाड़ से इस अभियान की शुरूआत की।
 प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि आज झालावाड़ में प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं प्रदेश की मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे जी ने इस अभियान के अन्तर्गत दो स्वच्छता रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण स्वच्छता का भी संदेश दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि आओ हम सब मिलकर भारत को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लें, स्वच्छता ही सेवा है और सेवा ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जो महात्मा गाँधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर, 2014 को 4 वर्ष पहले स्वच्छता अभियान की शुरूआत की उसके बाद से पूरे देश में बच्चों से लेकर बड़ों तक स्वच्छता के प्रति जबरदस्त जागरूकता आई है। आज स्कूल-काॅलेज के बच्चे सड़क पर निकलते है तो कोई भी बेकार चीज को सड़क पर न फेंककर कोशिश करते है कि कोई डस्टविन लगा हो तो उसी में व्यर्थ वस्तु को डालें, अब यह स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे आस-पास साफ-सफाई रहेगी तो हम किसी भी बीमारी के जकड़ में नहीं आ पाएंगे और हर प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने अपने संदेश को दोबारा दोहराते हुए कहा कि हमारे चारों और साफ-सफाई रहती हंै, तो वह सब रोगों की दवाई के रूप में हमारी हिफाजत करती है।




Share This