गुरुवार, 6 सितंबर 2018

शिक्षक ही होते है समाज का दर्पण और और इनके बिना कुछ भी नहीं - प्रधान ढाका

शिक्षक देते समाज को नई दिशा- प्रधान ढाका 
 ब्लॉक स्तरीय शिक्षक व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित 
नवलगढ़। पंचायत समिति में बुधवार को शिक्षक दिवस के मौके प्रधान गजाधर ढाका की ओर से अनूठी पहल करते हुए ब्लॉकस्तरीय शिक्षक व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नवलगढ़ क्षेत्र के सेवानिवृत शिक्षकों,सरकारी स्कूलों में नामांकन बढोतरी व बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों, भामाशाहों व शिक्षा, खेल समेत अन्य क्षेत्रों में अव्वल रहने वाले प्रतिभावान युवाओं का सम्मान किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक नत्थू सिंह  थे।अध्यक्षता विकास अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत ने की ।सरपंच फॉरम अध्यक्ष धर्मवीर सिंह माठ, प्रभा सैनी, सरपंच प्रभाती लाल सैनी,सरपंच घासीराम स्वामी कुलड़ाराम दूत,विजेंदर पुनिया,सुशीला जानू, बजरंगलाल कुमावत ,पंचायत समिति सदस्य नेमीचंद बतोर विशिष्ट अतिथि मंचस्थ थे।इस मौके प्रधान ढाका ने कहा कि झुंझुनूं जिला शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर है। आज देश व प्रदेश में जिले की शिक्षा के क्षेत्र में जो अलग पहचान है वो शिक्षकों की बदौलत ही है। उन्होने शिक्षकों को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि शिक्षकों के बिना  समाज का विकास संभव नही है। शिक्षक ही समाज को नई दिशा दे सकते है। कार्यक्रम का संचालन एबीईईओ उम्मेद सिंह महला ने किया। इस दौरा सेवानिवृत शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य ओमेंद्र चारण, सरपंच सुरेश सीगड़,महेश मील,प्यारेलाल कसेरू,किशनदास महाराज,बजरंग सिंह कुमावास, बसावा धर्मवीर सिंह शेखावत, बसावा भाजपा मंडल अध्य्क्ष बीरबल यादव,पितराम कालेर,राजूराम मील,दीपचंद वर्मा,सीताराम किरोडिया,ओमप्रकाश चोपदार,जयसिंह कुलहरि,सुनीता शेखावत,रामचंद खेदड़, शिशुपाल खेदड़ आदि मोजूद थे। कार्यक्रम संयोजक प्रधान ढाका ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

Share This