देवगांव नूंआ में कबड्डी प्रतियोगिता का उद्धघाटन
नवलगढ़। गांव देवगांव नूआ में शनिवार को बाबा हनुमानदास नवयुवक मंडल के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का शुरू हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान गजाधर ढाका थे।अध्यक्षता सरपंच सागरमल कालेर ने की। भाजपा किसान मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष रामनिवास डूडी, पूर्व सरपंच महेन्द्र डूडी ,किशोर सिंह शेखावत, विजेंदर सिंह आदि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस मौके पर सतपाल सिंह,पवन सिंह, रोहिताश सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रधान का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रधान ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधान ने युवाओं से खेलों के साथ साथ समाजहित के कार्यो में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने जोहड़ सीमा से बिनजारी भर हनुमानदास मंदिर तक सीसी सडक़ बनाने की घोषणा भी की ।प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच झुंझनु व ढिगाल की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें झुंझनु की टीम विजेता रही।आयोजन समिति विजेंदर सिंह, शक्ति सिंह,छित्र सिंह ने आगुन्तको का स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुमेर सिंह,पितराम सिंह,नाहर सिंह आदि मौजूद थे