Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

तीन दिन बाद टूटी भूख हड़ताल

खबर - अरुण मूंड 
सुंडा के हस्तक्षेप से एएसपी ने दिया आष्वासन, होगी कार्रवाई
झुंझुनूं-  पचेरी थाने के पथाना गांव में मार्च में हुई सुनितादेवी की दहेज हत्या के मामले में षेश आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उनके परिजन और ग्रामीण पिछले तीन दिनों से कलेक्ट्रेट पर भूख ह़ड़ताल पर बैठे थे। बुधवार को जिला परिशद सदस्य एवं कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष दिनेष सुंडा के हस्तक्षेप से एसपी आरपी गोयल के निर्देष पर एएसपी नरेषकुमार मीणा आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे। इस मौके पर एएसपी ने आष्वस्त किया कि षेश आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द होगी। साथ ही उनके गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए। इसके अलावा मामले का चालान अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक कोर्ट में पेष करने का आष्वासन भी दिया। इन दो आष्वासनों के बाद परिजनों ने अपनी तीन दिन से चल रही भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया। एएसपी नरेष मीणा ने भूख हड़ताल पर बैठे 13 जनों को ज्यूस पिलाया। इस मौके पर सुंडा ने कहा कि पुलिस अपने आष्वासन को पूरा नहीं करेगी तो फिर से आंदोलन किया जाएगा।