नवलगढ़ -कैमरी की ढाणी खिरोड में गोगा जी महाराज के मंदिर प्रांगण में युवा विकास मंच द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का कल फाइनल मुकाबला जयसिंह पुरा व बाय की टीम के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में बाय की टीम विजेता रही । कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक हुआ समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेश चौधरी थे मुख्य अतिथि का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । सुरेश जी चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक मनोरंजन के साथ साथ हमारे जीवन की महति आवश्यकता है खेलों से व्यक्ति के शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है जिस तरीके से एक व्यक्ति के जीवन में भोजन करना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी खेलना भी है ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली ऐसी प्रतियोगिताएं अच्छे खिलाड़ियों को जन्म देती हैं सुरेश चौधरी ने आयोजक ग्रामवासियों को युवा विकास मंच को धन्यवाद दिया खिलाड़ियों को सम्मानित किया इस मौके पर सांवरमल जी ,पेमाराम ,अर्जुन ,कालूराम ,नेमाराम , गणपत , अर्जुन धतरवाल, देवाराम ,जुगल ,नरोत्तम कटेवा, हरि सिंह , होशियार , गोरुराम ख्यालिया, महावीर , भगवान , नवरंग लाल , ताराचंद , राजेंद्र , सुखराम जी बीरबल , चंद्रपाल, राजेश रोबिन ,शिवपाल , महेश हरिसिंह, रघुनाथ , श्री राम , सुभाष ,फूलचंद और बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News