मंगलवार, 18 सितंबर 2018

विश्वकर्मा मन्दिर चुना चौक में विश्वकर्मा जयन्ती मनाई

नवलगढ़ -विश्वकर्मा मन्दिर चुना चौक में आज युवा कार्यकर्ता विनीत घोड़ेला के नेतृत्व में विश्वकर्मा जयन्ती मनाई गई । सभी ने मिलकर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की उसके बाद विनीत घोड़ेला ने भगवान विश्‍वकर्मा के बारे में प्रकाश डाला और महत्व बताते हुए बताया विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्‍पी कहा जाता है. मान्‍यता है कि उन्‍होंने देवताओं के लिए शहरो , खूबसूरत नगरो और एक से बढ़कर एक हथियारों का निर्माण किया. अपनी शिल्‍प कला के लिए मशहूर भगवान विश्‍वकर्मा सभी देवताओं में आदरणीय हैं. पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार विश्‍वकर्मा को सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा का सातवां धर्म पुत्र माना जाता है।  कार्यक्रम में रमेश घोड़ेला,सुशील कुमार ,नरेश,राजेंद्र कुमावत, दिनेश कुमावत, रमेश कुमार, विकास,कमलेश, विजय, मनोज, सुनील , सीताराम कुमावत, फूलचंद कुमावत सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Share This