रविवार, 30 सितंबर 2018

हम सब एक हो जायेंगे तो कांग्रेस को कोई हराने वाला नही है- विरेंद्र सिंह

खबर - प्रदीप कुमार सैनी 
दांता रामगढ  | कांग्रेस कमेटी दांता द्वारा गोविंदम मैरिज गार्डन में मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा की अब पहले जैसी बात नही है की एक आदमी को पूरे गांव की जिम्मेदारी सौंपी से पुरे मतदाता एक हो जाते थे अब हरेक मतदाता को समझाने की आवश्यकता है  आने वाले विधानसभा चुनावों के लिये एक एक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और पार्टी को दांतारामगढ़ में और मजबूत करना होगा । पीसीसी सदस्य एवं पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने कहा की हम सब एक हो जायेंगे
तो कांग्रेस को कोई हराने वाला नही है । एवं  हर पंचायत में बूथ कमेटियों का गठन कर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा । पलसाना ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार ऐसी हो गई की देश में नोटबंदी की दुसरी वर्षगाठ पर ठग ओफ हिन्दुस्तान जैसी फिल्म रिलीज हो रही है ।महात्मा गांधी जयंती पर करेंगे प्रचार प्रसार की शुरुआत ।   अन्य वक्ताओं में दांतारामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल , पिपराली प्रधान सन्तोष वर्मा , पूर्व प्रधान भंवर लाल वर्मा ने कहा की हम पिछले चुनावों की तरह मेहनत करेंगे तो सफल जरूर होगे , पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह , जयंत निठारवाल , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुभाष लिढाण सुरजा राम मांडीया ने भी पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं । इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । सदस्यता ग्रहण करने वालो में  पूर्व प्राचार्य ( कॉलेज शिक्षा ) लेख चन्द गढ़वाल , सुरेश रावोरिया , विनोद सैनी , देवेंद्र कुमावत , अशोक सिंह बीरम थे इनका  ब्लॉक अध्यक्ष कजोड़ मल,  सुभाष महरिया एवं वीरेन्द्र  सिंह ने माला पहनाकर अभिनंदन किया एवं बूथ कमेटियों बनाने के लिये एक 15 सदस्यों की कौर कमेटी का गठन किया गया जिसके निर्देशन में बूथ कमेटियों का गठन होगा । इस अवसर दांता सरपंच हरकचंद झाझरी, भंवर लाल कुमावत , उप सरपंच भगवाना राम कुमावत ,  जगदीश प्रसाद मीना , अब्दुल मुनान , सूंडा राम कुमावत , फूल मोहम्मद ,  महावीर रैगर , मालाराम रैगर , चिरंजी लाल कुमावत , पवन सोनी , बाबू खां मनियार ,जहूर कुरेशी ,  महबूब अली , गोमा राम गुर्जर , हीरा लाल सैनी , महेंद्र नायक , बाबू लाल रैगर , शमशेर अली , इमरान कुरेशी , साजिद कुरेशी , इदरीश खत्री , शाहरुख खान , कालू राम नायक , हरफूल सिंह ,  श्रीरामदास , राजेन्द्र कुमावत , जितेंद्र मिश्रा , सुरेश गुर्जर , याकूब मनियार , हरसा राम वर्मा , असलम मानका एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार शर्मा ने किया ।

Share This