Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शहीद होना देश के लिए गौरव की बात-प्रधान मनीषा

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-नौरंगपुरा में शनिवार को शहीद गुरदयाल की 22 वी पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर थी, जबकि अध्यक्षता सरपंच ताराचंद भावरिया ने की। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि देश के लिए शहीद होना बडे ही गौरव की बात है तथा देश पर अपनी जान देने वाले हमेशा के लिए अमर हो जाते है। प्रधान ने कहा कि देश में हर व्यक्ति आराम से जब ही रह सकता है जब देश के वीर यौदा रात को गर्मी व सर्दी के मौसम में अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा करते है। ऐसे शहीद वीरो को हमेशा नमन करना चाहिए तथा युवाओं को भी शहीदों से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए।  शहीद गुरूदयाल सिंह बीएसएफ में बटमालू 1996 में शहीद हो गए थे।  कार्यक्रम में शहीद के पिता ग्यारसाराम, माता सोनी देवी व वीरांगना कमाला देवी का शाल ओढाकर सम्मान किया तथा पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सरदार सिंह, मनीराम जाखड़, सुबेदार शीशराम नेहरा, बनवारीलाल, मालाराम गुर्जर, आदि मौजूद थे।