ओवरलोंड डंपर ने मारी बाइक को टक्कर बाइक चालक गंभीर हालत में जयपुर रैफर

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  - स्टेट हाइवे 13 पर बने झोझू पूलिया के पास सोमवार देर रात को एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार वार्ड 12 निवासी बबलु सेन अपनी बाइक पर अपने घर आ रहा था कि इसी दौरान एक ओवरलोड़ अनियंत्रित डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बाइक चालक को ग्रामीणों की सहायता से राजकीय अस्पताल ले जाया गया। हादसे में बाइक चालक ही हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया। इस दौरान अनियंत्रित डंपर पूलिया की दिवार को तोडकर करीब 15 फूट नीचे खाई में  गिर गया।  घटना की सूचना पर थानाधिकारी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयन कर जानकारी ली।  घटना के दौरान डंपर चालक डंपर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

Share This