शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

गोभक्त आत्म मंथन सम्मेलन के साथ 7 अक्टूबर 2018 को गो अधिकार यात्रा का समापन

खबर - प्रेम रतन 
 *राजस्थान गो सेवा समिति के द्वारा जयपुर में गोभक्त आत्म मंथन सम्मेलन के साथ 7 अक्टूबर2018 को गो अधिकार यात्रा का  किया जाएगा समापन*
 *जयपूर -   हजारो वर्षो से सेवित व सुरक्षित वेदलक्ष्णा गोवंश की आज का मनुष्य समाज व शासक वर्ग तिरस्कार पूर्ण उपेक्षा कर रहा है यह एक महान अपराध है। जो मानव जाति के लिए परिणामो मे प्राकृतिक आपदाओ सहित रोग शोक हिंसा व्यभिचार वर्ग संघर्ष आदि के रूप में भयंकर हानिकारक हो सकता है। उपरोक्त पीड़ा से पीड़ित होकर समाज में जनजागृति व शासन मे गौ आधारित नीतियां स्थापित के करवाने  के लिए *राजस्थान गो सेवा समिति* पिछले एक दशाब्दी से विभिन्न कार्य योजनाओ को हाथ मे लेकर प्रयास कर रही है और उसी का परिणाम है कि भारत मे पहला प्रदेश है राजस्थान जहाँ गो मंत्रालय की स्थापना हुई है साथ ही गोशालाओं में पल रहे गोवंश के लिये कूछ स्थाई फंड की व्यवस्था सरकार ने की है लेकिन अभी भी काफी कार्य होना बाकी है जिसमे सबसे महत्वपूर्ण निराश्रित गो वंश को आश्रय देना है। इसलिय वर्तमान मे सरकारे अपने घोषणापत्र मे गौ आधारित नीतियां स्थापित करने का संकल्प ले इस विषय को ध्यान मे रखते हुए *राजस्थान गो सेवा समिति* के द्वारा प्रमुख गौ भक्त संतो के सानिध्य में पिछले 11 सितंबर 2018 से गौ अधिकार यात्रा के रूप में सम्पूर्ण प्रदेश मे विभिन्न स्थानो पर *गो सेवा संकल्प सभा* का आयोजन किया गया है जिसमे राजस्थान गो सेवा समिति को राजस्थान के संपूर्ण जिलों ,तहसीलों  व पंचायतों मे समर्थन मिला है इस *गो अधिकार यात्रा* का समापन समारोह 7 अक्टूबर 2018 रविवार को सांगानेर पिंजरापोल गौशाला टोंक रोड जयपुर में *गो भक्त आत्ममंथन सम्मेलन* करके किया जा रहा है।
   सम्मेलन  *राजस्थान गो सेवा समिति* के प्रदेशाध्यक्ष व श्री बुद्धगिरी मढ़ी ( फतेहपुर शेखावटी ) के महंत दिनेश गिरी जी महाराज के सानिध्य होगा जिसकी तैयारिया समिती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष *श्री रघुनाथ भारती* बाड़मेर के नेतृत्व मे चल रही है सभा को परशुराम गिरी जी महाराज जोधपुर , रघुनाथ भारती जी बाड़मेर, सुंदर दास जी पाली, हीरापुर जी महाराज जयपूर, आदित्य नाथ जी अलवर, बाल मुकन्दाचार्य जी जयपूर, रामदास जी महाराज जोधपुर , रघुवीर दास जी बीकानेर, बाल संत भोले बाबा, राघवाचार्य जी सिकर  आदि संत महात्माओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा . गो अधिकार की आवाज एक स्वर में बुलंद करने के लिए इस सम्मेलन में  संपूर्ण प्रदेश के गोभक्त, गौशाला संचालक, गोपालक किसान , व्यापारीयो सहित हजारो की संख्या मे लोग आयेगे      उक्त जानकारी देते हुए समिती के प्रवक्ता राजेश खीचड़ ने बताया कि सभा के बाद सभी पार्टियो के कार्यालय मे अध्यक्षो को ज्ञापन सोपा जायेगा

Share This