सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

शराब ओर कुछ पैसे की खातिर अपना आत्म सम्मान मत बेच देना- डॉ. राजकुमार शर्मा

कैरू (नवलगढ़) -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के स्वागत में नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैरू सरपंच ओमप्रकाश कानसुजिया ने की। ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि भामाशाह नेमीचन्द लुणायच का साफा एवं शाॅल उढाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में विधायक कोष से निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया। विधायक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की अपने वोट की कीमत को पहचानो, जो व्यक्ति रात दिन आपके लिए मेहनत करे, क्षेत्र का विकास करे, भाईचारा बढाने की बात करे, आपसी सुख दुःख में आपके साथ खड़ा रहे उसका साथ दो। शराब ओर कुछ पैसे की खातिर अपना आत्म सम्मान मत बेच देना। विधायक शर्मा ने कहां की उन्होंने दलाली प्रथा को खत्म करते हुए आमजन से सीधा जुड़ाव रखा है जो कुछ लोगों को नही पच रहा है। 
वे लोग आप लोगों को झूठी मनगढ़ंत बातों में बरगलाकर आपके ओर मेरे बीच दूरी बनाने की कोशिश करेंगे। लेकिन आपकी आत्मा जानती है की मैंने आपके मान सम्मान ओर काम में कोई कमी नही आनी दी है। विधायक शर्मा ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा की विकास कार्यो में ना पहले कमी रही हैं ना आगे कभी रहेगी। ग्रामीणों से विधायक शर्मा ने आने वाले ये दो महीने मांगे ओर कहां की उन्होंने दिन रात आप लोगों की सेवा की है अब समय आ गया है जब आप लोगों को मेरे लिए भूखे प्यासा भगना पड़ेगा लेकिन चिन्ता मत करना उसके बाद उनकी जिम्मेदारी है जब पहले की तरह वही गाजे बाजे के साथ विकास कार्य होंगे। इससे पहले विधायक शर्मा को गांव की सीमा से कार्यक्रम स्थल तक डीजे एवं बाइक रैली के साथ लाया गया। 
जगह जगह पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने शर्मा का स्वागत किया। इस मौके पर राजेंद्र कुलहरी, मोहन रायल, ओमप्रकाश खेदड़, रामनिवास महला, कैप्टन रफीक, कैप्टन हरिराम, राजेंद्र भास्कर, अजय झाझड़िया, गुगनराम महला, रामनिवास महला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भागचंद सेवदा, पंचायत समिति सदस्य प्रद्युमन शर्मा, वार्ड पंच प्रकाश, वार्ड पंच बबीता देवी, वार्ड पंच शुभकरण, वार्ड पंच भानाराम सुलतानपुरा, बंशीधर सुलतानपुरा, ताराचंद सुलतानपुरा, भागीरथ मल लुणायच, हरिसिंह सोटवारा, पूर्व उप सरपंच रामेश्वर लाल, चौथमल झाझड़िया, सतवीर सोटवारा, पूर्व डुमरा सरपंच राम गोपाल जांगिड़, महेंद्र ढिगाल, पालाराम दूत, ओंकार मल दूत, द्वारका प्रसाद मेघवाल, बलबीर, श्रीचंद निवाई, गौरी शंकर, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.....

Share This