Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ भाजयुमो शहर मण्डल कार्यकारिणी का विस्तार

नवलगढ़ -भाजपा युवा मोर्चा शहर मण्डल नवलगढ़ की मीटिंग आज सीकर रोड़ स्थित भाजपा मुख्य कार्यालय में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला मंत्री सुनिल सामरा ने की। मीटिंग में युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। भाजयुमो शहर मण्डल अध्यक्ष गौतम खण्डेलवाल ने भाजयुमो शहर मण्डल में युवा कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों की जिम्मेदारी दी।  महामंत्री रवि रोलन, असलम खोकर, उपाध्यक्ष रवि चावला,मनोज सैनी, दीपक सांखला, इमरान जाजोदिया, दिनेश कुमावत, कुलदीप वाल्मिकी, मंत्री वी.पी. सोनी, गोविन्द सिंह, लोकेश यादव, सोनू घोड़ेला, श्रीराम शर्मा, रोहित सबल, कोषाध्यक्ष रवि सुरेखा, मीडिया प्रभारी संदीप सहल, कार्यालय प्रभारी धीरज खण्डेलवाल, वि.आ. सदस्य श्यामसिंह तंवर, अरविन्द माटोलिया, संटू सोनी, मनीष सांखला, पियूष सारस्वत, दीलिप कुमावत, प्रमोद माहिच, जयपाल चावला, साजन चावला, नटराज, विजेन्द्र असवाल को बनाया गया। सुनिल सामरा ने युवा शक्ति सम्मेलन कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। गौतम खण्डेलवाल ने सभी पदाधिकारियों को राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभ हुआ है जिनके बारे में बताया और जो लोग आज तक  सरकार की योजनाओं से जानकारी के अभाव में  वंचित है उनको योजनाओं के बारे में अवगत कराये।