शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2018

कुएं में गिरे युवक मनोज का शव 22 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -कुएं में गिरे युवक को 22 घंटे बाद रेस्क्यू कर शुक्रवार दोपहर निकाल लिया गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम करीब चार बजे मनोज स्वामी घर के पास बने ही कुंए मुंडेर पर बैठा हुआ था कि अचानक चक्कर आने से वह कुएं में गिर गया। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अमल मौके पर पहुंच गया, लेकिन शाम को अंधेरा होने के कारण मनोज को नही निकाल सके। शुक्रवार को दूसरे दिन सुबह प्रशासन ने मनोज स्वामी को कुएं से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कुएं में पानी का भराव ज्यादा होने के कारण कामयाब नही हो सके। प्रशासन ने कुएं में जलदाय विभाग से 10 एचपी की मोटर डालकर कुएं का पानी निकालने का प्रयास किया, जिससे काफी पानी बाहर निकाला गया।  वही प्रशासन की ओर से  सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया तो टीम ने  दोपहर ढाई बजे शव को कुएं से बाहर निकाला गया। मनोज स्वामी के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अजीत अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान मौके पर डीएसपी  विरेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार बंशीधर योगी, थानाधिकारी विक्रम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष उमराव कुमावत,  ईओ उदय सिंह सहित जलदाय विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। कुंए में गिरने से युवक की हुई मौत के बाद विधायक पूर्णमल सैनी, प्रधान मनीषा गुर्जर ने पीडित परिवार के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बढ़ाया तथा  प्रशासन से पीडित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। तहसीलदार बंशीधर योगी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से व नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

मृतक मनोज निजी बस पर करता था परिचालक का काम

मृतक मनोज के परिवार की हालत काफी कमजोर है तथा निजी बस पर रहकर परिचालक का काम करता था। मनोज पिछले कुछ दिनों से घर पर ही रह रहा था। मृतक का बेटा अजय कुमार कलकता में एक निजी कपडे की दूकान पर मजदूरी करता है तथा दो बेटिया नौ साल की चचंल तीसरी तथा छह साल की ईशिका प्रथम कक्षा में पढ़ाई करती है। 

Share This