Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मिसेज इंडिया यूनिवर्स प्रीति का सुरेश मीणा की अगुवाई में हुआ भव्य स्वागत

खबर - विकास कनवा 
शेखावाटी आएगी मिसेज प्रीति
उदयपुरवाटी। मिसेज राजस्थान 2018 प्रीति मीणा ने राजस्थान का नाम रोशन करते हुए मिसेज इंडिया युनिवर्स वर्ष 2018 का ताज राजस्थान के नाम कर दिया है। पुणे से टाइटल जीतने के बाद पहली बार जयपुर आई प्रीति का राजधानी फिल्म अभिनेता क्षेत्र के चर्चित सोशियल सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया किशोर पुराने शेखावाटी की और उन्हें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी नारायण झरवाल गणपतराम बागरानिया की प्रतिमा भारत माता का ध्वज भेंट किया गया। गौरतलब है कि प्रीति पिछले महीनों में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुरेश मीणा के साथ क्षेत्र में आई थी। उनको शेखावाटी की तरह से काफी लगाव है। किशोरपुरा को मिस इंडिया प्रीति ने फिर से जल्द अजीतगढ़ उदयपुरवाटी गुढ़ागौड़जी किशोरपुरा आने का वचन दिया है वहीं आज प्रीति के साथ दिनभर स्वागत सत्कार के कार्यक्रमों में सुरेश मीणा किशोरपुरा ने शेखावाटी की ओर से प्रतिनिधित्व किया उनके सम्मान में सुरज्ञान सिंह रेलवे अधिकारी नीमकाथाना, लक्ष्मण मीणा कमांडेड, राजधानी फिल्म अभिनेता श्याम लाल यादव मूंदरू, महेंद्र सिंह जाजोद करौली सत्यनारायण सैनी सुरेंद्र चौधरी श्रीमाधोपुर अविनाश मीणा प्रकाश अमित सहित अनेक लोग मौजूद थे।