Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नीता यादव को मिला वुमन पॉलिटिकल लीडरशिप अवॉर्ड

खबर - सुरेंदर डैला 
बुहाना -जयपुर के कलरक आमेर होटल में फोकस भारत मासिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित 200 विधानसभा सीट से महिला चेहरे में सूरजगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा नेत्री एवं बुहाना की पूर्व प्रधान नीता यादव को फोकस भारत की प्रधान संपादक कविता नरूका ने  पॉलिटिक्स लीडरशिप अवार्ड से नवाजा इस अवसर पर राजस्थान की हर विधानसभा सीट से राजनीति में अच्छा वर्चस्व रखने वाली नेत्रियों को सम्मानित किया गया राजस्थान की हर विधानसभा सीटों पर मजबूत महिला उम्मीदवारों का सर्वे किया गया था इसके बाद फोकस भारत मासिक समाचार पत्र की ओर से शनिवार को जयपुर में इनको वूमेन पॉलिटिक्स लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया भाजपा नेत्री नीता यादव को सूरजगढ़ विधानसभा सीट से सम्मानित करने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी नजर आ रही है पूर्व प्रधान नेता यादव को सम्मानित करने के बाद बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है