खबर -पवन शर्मा
सूरजगढ़ टैगोर पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पिलानी के सहज योग केंद्र की ओर से योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में योग प्रभारी प्रमोद पूनिया और रोहिताश कटेवा के सानिध्य में विधार्थियो ने मानसिक तनाव से मुक्ति के लिए योगासन किये इस दौरान योग प्रभारियों ने विधार्थियो को स्वास्थ्य पूर्वक जानकारी भी दी।