बुधवार, 3 अक्तूबर 2018

विधायक के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खबर - पवन शर्मा 
सूरजगढ़। क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार और उनके पुत्र जिला परिषद सदस्य डॉ प्रवीण कुमार के जन्मदिवस पर मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कस्बे के  रानी बाग होटल में विधायक श्रवण कुमार व डॉ प्रवीण कुमार के जन्मदिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्धघाटन विधायक श्रवण कुमार ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक श्रवण कुमार व डॉ प्रवीण कुमार ने समर्थको के साथ केक काटा।रक्तदान शिविर के प्रति युवाओ में काफी जोश व उत्साह देखा गया। जयपुर से आई डॉ रामपाल ब्लड बैंक की टीम ने शिविर के दौरान 360 यूनिट ब्लड की संग्रहित की। शिविर में पहुँचने से पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने मुख्य बाजार में गाँधी स्मारक पर महात्मा गाँधी की प्रतिमा व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। वही वार्ड 17 के पार्षद संजय चौधरी के नेतृत्व में वार्ड 17 से रानीबाग होटल तक वाहन रैली भी निकाली। रैली को पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा और  जीएसएस अध्यक्ष व पार्षद महावीर सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही रक्तदान शिविर के सफल आयोजन व सफलता को लेकर जिला परिषद सदस्य डॉक्टर प्रवीण कुमार ने आए हुए युवाओ  समर्थको का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा ,कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष बाबूलाल चेतीवाल, कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, पूर्व पार्षद गजानंद कटारिया, दयानंद दीवाच, एडवोकेट मदन सिंह राठौड़ ,रामरतन जिंदल ,राकेश गुप्ता ,रोहिताश डैला काकोडा ,पप्पू चौधरी ,नरेश सैनी, पूर्व पार्षद मदन सैनी, श्याम भक्त मनोहर लाल सैनी ,रामराज जादू, मनोज पुजारी,विजय वाल्मीकि, नरेश महमियां, लियाकत अली पठान, सुमंत शर्मा,कपिल शर्मा ,संदीप वर्मा, बलौदा सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार ,सुनील बिजारणिया, डीपी गांधी सहित काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी ,कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।  प

जीणी गांव में हुआ विधायक का अभिनदंन 
वही जीणी गांव में विधायक श्रवण कुमार और उनके पुत्र जिप सदस्य डॉ प्रवीण कुमार का ग्रामीणों की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के साथ केक काटा। इस अवसर  पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के गायक कलाकार नरदेव सिंह एंड पार्टी ने सांस्कृतिक और रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पूर्व आईएएस एवं कांग्रेस पीसीसी सदस्य जेपी चंदेलिया ,शीशराम हलवाई, पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, पूर्व प्रधान उमराव सिंह, पूर्व सरपंच अमीलाल भड़िया, नगेंद्र मेघवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशील शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This