सोमवार, 1 अक्तूबर 2018

छापोली में फ़िल्म की शूटिंग देखने उमड़े लोग


खबर - विकास कनवा 
आज भरेंगे गुर्जरी का भात
 धोती कुर्ता पगड़ी घाघरा ओढ़नी वाले महिला पुरूषों को ही फ़िल्म में प्रवेश                                     उदयपुरवाटी | बाबो भात भरयो गुर्जरी को फ़िल्म की शूटिंग के छापोली क़स्बे की पुराने हवेलियों तथा कुएँ,बावड़ियाँ पर कई दृश्य फ़िल्माए गये।शेखावाटी के प्रसिद्ध दादू पंथी संत विजय रामदास के जीवन की सच्चाई पर बन रही इस फ़िल्म के निर्माता मारवाड़ के विधायक भैरों सिंह गुर्जर लेखक-निर्देशकसंगीतकार शिरीष कुमार है मुख्य अभिनेता सुरेश मीना किशोरपुरा,श्याम यादव मूण्डरू, वन्दना जोगी,शोरभ गुर्जर,नेहा सिंह, अभिनव शर्मा है मंगलवार को छापोली गाँव में बाबा विजय रामदास अपनी भक्त एवं धर्म की बहन गुर्जरी के भात की रस्म निभाने आयेंगे।इसको लेकर गाँव के लोगों में काफ़ी उत्साह है वही मंगलवार को फ़िल्म में भात भरने वाले ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को हिदायत दी गई है कि वो कोई भी मॉडिफाइड कपड़ा नहीं पहन कर आएं।महिलाओं को साधारण घाघरा ओढनी तथा पुरूषो को सफ़ेद धोती-कुर्ता पहन कर आने को कहा है। मीणा ने बताया कि बाबा विजय रामदास जी ने क़रीब 110 वर्ष पहले भात की रस्म अदा की थी,उस समय में ऐसी ही पोशाकें होती थी। ऐसे में फ़िल्म को हक़ीक़त में बदलने का प्रयास किया जा रहा है।यही नहीं अब तक नौ दिन की शूटिंग में सारा फ़िल्मांकन एक सदी पुराने स्थलों का ही किया गया है।छापोली गाँव को चिन्हित करने के पीछे भी यही राज़ है।

Share This