नवलगढ़:- श्रीमती गोदावरीबाई रामदेव पोदार सी. सै. स्कूल एवं श्रीमती स्नेहलता के पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल, नवलगढ़ में आज विश्व बालिका दिवस और विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पोदार स्कूल के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तनावग्रस्त जीवन-शैली में बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और बचने के उपायों के बारे में एक चलचित्र प्रदर्शित किया गया।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री कांतिकुमार आर पोदार और ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राष्ट्र की खुशहाली हमारी बेटियों की गरिमा में निहित हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh