खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -व्हाट्सएप ग्रुप में महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने पर ग्रुप एडमिन व सदस्य को गिरफ्तार किया गया है सीआई विक्रमसिंह ने बताया गोठड़ा की रहने वाली महिला ने खेतङी नगर थाने में 26 अगस्त को दो लड़कों के खिलाफ किसी दूसरी महिला के वीडियो पर उसका नाम लिखकर वायरल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर एसपी राजेंद्र गोयल के निर्देशानुसार पुलिस ने संदीप उर्फ चिनू पुत्र अनिल कुमार जाति भार्गव उम्र 20 साल निवासी देवलावास व अक्षय मीणा पुत्र स्वर्गीय शिवराम मीणा उम्र 20 साल निवासी मालसर हाल आबाद खेतङी नगर दोनो को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने दोनों को जैसी कर दिया