Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

५० फीट के रावण दहन आज

खबर - राजेश वैष्णव 
युद्ध के मैदान में भिड़ेगी राम-रावण की सेनाएं
दांतारामगढ़ । दांतारामगढ़ में दशहरा महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को ५० फीट ऊंचा रावण का पुतला दहन किया जाएगा। वहीं राम व रावण की सेनाएं युद्ध के मैदान में भिड़ेगी। दशहरा महोत्सव के संयोजक विवेक दाधीच ने बताया कि शुक्रवार को मध्यान्ह तीन बजे बस स्टेण्ड स्थित बालाजी मंदिर से श्रीराम अपनी वानर सेना को लेकर अखाड़ा पहलवानो के करतब व बैण्डबाजे के अणतपुरा रोड़ की नदी मे तैयार किए गए युद्ध के मैदान में पहुंचेगे। वहां रामलीला के संवादो के साथ राम व रावण के बीच युद्ध होगा। रावण वध के साथ ही रंगीन आतिशबाजी के साथ ५० फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा और इसी के साथ रामजी की जीत का जश्न मनाते हुए रामजी को रथ मे सवार की मस्क बैण्ड के साथ रामलीला स्थल जाएगा जहां रामजी का राजतिलक के साथ ही रामलीला का समापन होगा। इसी प्र्रकार दांता में भी रामलीला मंचन के साथ ही ४० फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।