शनिवार, 27 अक्तूबर 2018

सिक्योर कंपनी द्वारा हरे पेड़ काटने का विरोध

खबर - पंकज पोरवाल 
अपना संस्थान ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
 भीलवाड़ा  विद्युत सेवा प्रदाता कंपनी सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से की जा रही लगातार हरे पेड़ों की कटाई के विरोध में शुक्रवार को अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान की ओर से सिक्योर कंपनी के ओपी खटोड़, बीएन राव को ज्ञापन सौंपा गया। अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेंलाना के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी के कर्मचारी पिछले कुछ समय से विद्युत लाइनों के बीच में आने से हरे पेड़ों के सिर काट रहै है। जिससे पेड़ पूरी तरह नष्ट हो रहा है। एक पौधे को बड़ा होने में कई साल लग जाते हैं लेकिन कंपनी के कर्मचारी बिना सोचे समझे उसके सिर को काट देते हैं। पेड़ की टहनी काटने मात्र से बीच में आ रही विद्युत लाइन के खतरे से निजात पाया जा सकता है लेकिन कर्मचारी पूरे पेड़ काट रहे हैं जिससे संस्थान के सभी सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। संस्थान के पदाधिकारियों ने अगली बार पेड़ों की कटाई करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में उम्मेदसिंह राठौड़, संजय लढ़ा सहित कई सदस्य मौजूद थे।  

Share This