खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। कस्बे के वार्ड नंबर 9 का युवक पिछले6 दिन से गायब है लापता युवक के भाई संदीप जांगिड़ ने सिंघाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार को मेरा भाई सुनील खाना खा कर काम के सिलसिले में गुड़गांव जाने के बाद कहकर निकला था 2 दिन बाद उसका फोन आया जो डरा सहमा बहकी बहकी बात कर रहा था जैसे कोई फोन करवा रहा हो लेकिन बीच में ही फोन काट दिया गया उसके बाद मैं तो कोई फोन नहीं आया फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है जान पहचान व रिश्तेदारी में भी तलाश कर लिया लेकिन कहीं नहीं मिला