खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य ब्लाक शिक्षाधिकारी जगवीर सिंह यादव मुख्यअतिथि थे तथा अध्यक्षता राधेश्याम जांगिड़ ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीईईओ रुपेन्द्र सिंह शेखावत,मंजु सैनी व मनीराम चिरानी थे। इस अवसर पर अतिथियो ने उपखंड की विभिन्न विद्यालयो से आई 676 मेघावी छात्राओ को गार्गी पुरस्कार व 4 छात्राओ को पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान किए। संचालन ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।