सोमवार, 15 अक्तूबर 2018

वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ होना जरूरी है: सोडाणी

खबर - पंकज पोरवाल 
पंचवटी क्षेत्र में अपना संस्थान ने 50 पौधे मय ट्री गार्ड रोपें
 भीलवाड़ा । अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान व पर्यावरण संवर्धन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीन भीलवाड़ा को लेकर निरन्तर पौधरोपण जारी है। पर्यावरण संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि संस्थान की ओर से रविवार को पंचवटी क्षेत्र में मृत्युंजय सेवा संस्थान ए सेक्टर, पंचवटी के पदाधिकारियों की अगुवाई में विभिन्न किस्मों के 50 पौधे मय ट्री गार्ड फलदार व छायादार रोपें गये। पंचवटी क्षेत्र में आयोजित पौधरोपण में मृत्युंजय सेवा संस्थान के हस्तीमल जैन, संजय लढ़ा, हिमांशु कोठारी, अमर सिंह राजपुरोहित, भावना बहन, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर गोविंद प्रसाद सोडानी ने कहा कि हमें पौधारोपण करने के साथ ही पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। पेड़ों से वातावरण शुद्ध होता है। इसलिए वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए पेड़ होना जरूरी है। सोडाणी ने बताया कि संस्थान सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बंद परिसरों सहित कईं स्थानों पर निरंतर पौधे रोप रहा है। 

Share This