Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

घटिया निर्माण सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

खबर - हर्ष स्वामी 
सिंघाना. गुजरवास के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बनने वाले रपटे में घटिया निर्माण सामग्री काम में लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह स्कूल खुलते ही ग्रामीण आए और स्कूल गेट के सामने खड़े होकर सरपंच प्रतिनिधि हजारीलाल यादव के नेतृत्व में विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बनने वाले रपटे में ठेकेदार बजरी की जगह मिट्टी काम में ले रहा है वहीं सीमेंट भी हल्की क्वालिटी की काम में ली जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिससे पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों से बच्चों के बिमार होने का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर बृजमोहन, सुशील कुमार, विनोद कुमार, बुधराम गुजर, जगदीश, रवि, कृष्ण कुमार, सुमेर सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 
मारपीट कर जान से माने की धमकी दी
सिंघाना. थाने में दो अलग अलग मारपीट के मामले दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार संदीप पुत्र दयाराम अहीर निवासी कलगांव ने रिपोर्ट दी है कि सोमवार सुबह छह बजे अशोक पुत्र सागरमल, राकेश पुत्र सागरमल, नंदकिशोर पुत्र हरद्वारी, सुनिल पत्नि अशोक, बबली पत्नि राकेश, राजेश पत्नि नंदकिशोर, राहुल पुत्र अशोक मिलकर खेत में जबरदस्ती फव्वारा लाईन लगा रहे थे। जब मेरी मां सावित्री देवी आई तो इन्होनें उसके सिर में कुल्हाड़ी से वार कर दिया व लात घुसों से मारपीट की जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं दुसरे मामले में रघुवीर सिंह पुत्र दोदराज जाति अहीर निवासी सांतडिय़ा ने रिपोर्ट दी है कि रामपाल पुत्र झुथाराम ने जबरदस्ती रास्ते में छड़ी डाल दी जब उठाने के लिए कहा तो पत्थरों से मारपीट शुरू कर दी जब मेरी पुत्रवधु छुडाऩे के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट की व उसके गले की सोने की चैन छीन ली वहीं जान से मारने की धमकी दी।