Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

खबर - राजेश वैष्णव 
दांतारामगढ़ । दांता मे मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। राउमावि दांता बालिका सीनियर विद्यालय दांता,उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन, नित्यानंद सीनियर स्कूल दांता के सैकड़ों बालक बालिकाओं की रैली को विकास अधिकारी राजू राम सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विधार्थियों को वीवीपीएटी मशीन ओर ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे मे बताया तथा विधार्थियों को अपने माता पिता ओर पड़ोसियों को मतदान करने के लिए जानकारी दी । कार्यक्रम में दांता शहर की ब्रांड एंबेसडर विद्यालय की छात्रा गीता जाट  को बनाया गया है इस मौके पर सहायक स्वीट प्रभारी श्यामसुंदर सोनी, प्रधानाचार्य केशर सिंह खीचड़ ,हरिओम पारीक, मनोहर चेजारा सहित काफी संख्या में विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ।