मंगलवार, 9 अक्तूबर 2018

मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें, यह हमारी जिम्मेदारी है: त्यागी

खबर - पंकजपुरवाल 
भीलवाडा।  विधानसभा चुनाव-2018 में नियुक्त रिटर्निग अधिकारी  पुलिस उप अधीक्षक, सहायक रिटर्निग अधिकारी व थानाधिकारी  एक साथ रणनिति बनाकर कार्य करें। टीम वर्क की भावना से कार्य करने पर कार्य में उत्कृष्टता आती है। जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने सोमवार को विधानसभा आम चुनाव-2018 को स्वतंत्रा व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने तथा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के संदर्भ में कलेक्ट््रेट सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें यह हमारी जिम्मेदारी है।  लोगों को यह विश्वास दिलाना भी हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी रक्षा के लिए प्रशासन खडा है।  उन्होंने कहा कि हरहाल में आदर्श आचार संहिता का पालन होना चाहिए। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. रामेश्वर सिंह ने कहा कि हर अपराधी एवं असामाजिक तत्व को यह पता होना चाहिए कि वह पुलिस प्रशासन की रडार पर है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को प्रो-एक्टिव होकर वर्क करना होगा। उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले जितनी सक्रियता के साथ कार्य करेंगे चुनाव संपन्न करवाना हमारे लिए उतना ही आसान हो जायेगा।  उन्होंने कहा कि यदि किसी के खिलाफ राजपासा का कोई मुकदमा बनता है तो उसे तुरन्त दर्ज करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब की दुकानें आवश्यक रुप से रात 8 बजे तक बंद हो जानी चाहिए।  यदि इसके बाद कोई शराब बेचता मिले तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये।  उन्होंने कहा कि यदि कोई हवाला का कारोबार करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को  आदर्श आचार संहिता के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अति. कलक्टर (शहर) राजेन्द्र सिंह कविया, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी एवं रिटर्निग अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, थानाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This