सरगम सप्ताह के तहत अनेक आयोजन
दांतारामगढ़। मतदाताओं को जागरूक करनें के लिए बैण्ड बजेगें, मतदान केन्द्रों पर रंगाली सजाई जाएगी, कहीं कैडल मार्च तो बाईक रैली निकालेगें तो कहीं मैराथन होगी इतना ही नहीं वोटरों की बारात भी निकाली जाएगी।
निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रशासन इसके तहत २५ नवम्बर से १ दिसम्बर तक राज्य की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सरगम सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें मतदान की जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत यह आयोजन हो रहे है। रविवार को इसी शुरूआत शहरी क्षेत्र कैंण्डल मार्च निकालकर की गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सोमवार को राष्ट्र के सम्मान में लोकतंत्र की शान में उपखण्ड मुख्यालय पर बैण्डवादन व शपथ समारोह होगा। मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतो व मतदान केन्द्रो पर वोटर बारात निकाली जाएगी। जबकि बुधवार को सभी मतदान केन्द्रो पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रंगाली सजाएगी। गुरूवार को सभी मतदान केन्द्रो पर वोट मैराथन व शुक्रवार को दिव्यागों की ओर से ट्राई साईकिल रैली व एक दिसम्बर को बाईक व साईकिल रैली निकालकर निकालकर मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt