Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने किया अपना नामांकन दाखिल

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -भाजपा प्रत्याशी इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने शनिवार को खेतडी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार में सभा का आयोजन किया गया। भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल गुर्जर ने सभा को सम्बोधित किया  और इसके बाद रधुनाथ गौशाला के पास व राजोता में चुनाव कार्यालय का लोकापर्ण किया। इस मौके नांगल चौधरी विधायक अभय सिंह यादव, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, जिला पार्षद सहीराम राजोता, नगरपालिका चैयरमेन उमराव कुमावत, सीताराम वर्मा, गजेंद्र सिंह नंगली, महेंद्र सिंह निवार्ण, शेरसिंह निवार्ण ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर रसूलपुर सरपंच छोटूराम जांगिड़, अलबाद सिंह, सत्यवीर गुर्जर, मोहर सिंह, रामअवतार, शिवताज सिंह, भूपसिंह, संतोष शर्मा, केदार खिंची, शीशराम गुर्जर, सत्यनारायण भार्गव, नंदकिशोर शर्मा, वीरसिंह पहलवान, डॉ. पारस वर्मा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।