नवलगढ़(पुजारी की ढाणी)-कस्बे के केशाअहीर की ढाणी में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने किया, मुख्य अतिथि डॉ.शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय लेकर और बॉल पर शॉट लगाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया, इस मौके पर डॉ. शर्मा ने खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए खिलाडिय़ों से खेल को खेल की भावना व अनुशासन के साथ खेलने का आह्वान किया गया,उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है उन्हे तराशने और सही मार्गदर्शन देने की,आयोजन समिति के राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव,दीपक गुर्जर, मनीष यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया, इस मौके पर कोच जितेंद्र गुजर,धनाराम सैनी, बहादुर मल सैनी, बीरबल, पीथारम, गोपीराम, नन्दलाल, गोवर्धन, विकास, राजपाल, रामरतन, श्यामलाल, पोकरमल, भजनलाल यादव, कुलदीप शर्मा, ताराचंद यादव, फ़ताराम सेनी, फताराम यादव, शेरसिंह यादव, जगदीश खेसवा, जगदीश सेनी,मोती सैनी, बजरंगलाल सैनी, बीरबल यादव पुजारी की ढाणी, ओमप्रकाश यादव सामाजिक कार्यकर्ता, बदरीप्रसाद, शिशपाल चननिया, मूलचंद सैनी किशोर सैनी, रामेश्वर गुर्जर, सुंडा राम, भोलाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण मौजूद थे।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News