Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है- प्रतिभा सिंह

नवलगढ। नाड़ा जोहड़ चारा का बास क्रकेट प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्राॅफी व पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शिव  क्रिकेट क्लब नाड़ा जोहड़ व सिंगनोर क्रिकेट क्लब सिंगनोर के मध्य खेला गया जिसमें सिंगनोर क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजेता रही। मैन आॅंफ द मैच का पुरस्कार अरिन खरबास मैन आॅफ द सिरीज अजय परसरामपुरा रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतिभा ंिसंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। खेलने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर परसरामपुरा सरपंच किशनदास  पूर्व सरपंच मूंगाराम मिठारवाल,मालाराम खरबास,जग्गूराम मिठारवाल,किषोर मिठारवाल,मुकंदाराम खीचड़, नारायणराम रणवां, रामस्वरूप् चाहर, सरदार सिंह चाहर,परमेश्वर  चाहर,ठेकेदार मनोहर खरबास, बीरबल जाखड़,रामावतार झाझड़िया,बबिता देवी,मुन्नी देवी,सुरजी देवी,मंजु देवी,रस्सी देवी,मूली देवी,रामकोरी देवी,छोटी देवी,करणी राम,राकेष चाहर,रणधीर फोजी,विकास चाहर, मुकेष झाझड़िया, संकेत चाहर,विकास अधिकारी,खुर्षीद लुहार,मजीद सहित सैंकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।अंत में प्रतियोगिता संयोजक अंकित चाहर ने सभी को धन्यवाद दिया।