खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे के किसान धर्म कांटे के पास अनियंत्रण होकर दुकानों के बाहर खड़ी आधा दर्जन मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया वहीं बिजली के पोल में जाकर टक्कर मार दी। बिजली का पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। 2 घंटे तक कस्बे में बिजली बाधित रही। वही सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई जान माल की हानि नहीं हुई। वहीं आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलओ को चपेट में ले कर मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई। दुकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चपेट में लेने के बाद ट्रक चालक ड्रामा करने लग गया। और पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ कर अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकाल कर पुलिस थाने में बंद कर दिया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati