मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

सिंघाना एरिया में 2 सांडो ने कराई मशकत

खबर - हर्ष स्वामी 
एक पानी के नाले मे गिरा सान्ड
वहीं कुठानिया में सांड चडा घर की छत पर
काफी मशक्कत के बाद दोनों सांडो पर पाया काबू

सिंघाना क्षेत्र में मंगलवार को दो घटनाएं ऐसी घटी जिसके लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पहली घटना एक भारी-भरकम सांड नई सब्जी मंडी के पास 10 फीट गहरी नाली में गिर गया। वहीं क्षेत्र के कूठानिया गांव में एक सांड घर की छत पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार सिंघाना की नई सब्जी मंडी के गंदे नाले में सांड सोमवार को गिरा था लेकिन दूसरे दिन सुबह तक नहीं निकाला गया मन्गलवार सुबह पशु चिकित्सक डॉ यादवेंद्र, गौ रक्षक दल के सदस्य रणजीत, राहुल, लखन व बादल के नेतृत्व में क्रेन मंगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उस सांड को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। वहीं दूसरी घटना कुठानिया गांव में हुई। नितेश भारद्वाज ने बताया कि एक सांड मकानों की छत पर चढ़ गया। जब ग्रामीणों ने सांड को नीचे उतारने कोशिश की तो सांड ने छज्जे की दीवार को तोड़ दिया। ग्रामीणों से नहीं उतरा तो प्रशासन को सूचना देकर ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। 

Share This