खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेतड़ी वीरेन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को खेतड़ी उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया। एडिशनल एसपी वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि खेतड़ी जेल की कई दिनो से शिकायत मिल रही थी इस पर आज उन्होने तथा खेतड़ी थाना प्रभारी विक्रमसिंह राठौड़ व खेतड़ीनगर प्रभारी किरण यादव व इन दोनो थानो की टीमो ने निरीक्षण किया व जेल की तलाशी ली। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली। इस अवसर पर बंदियो से उनकी समस्याओ की जानकारी ली। तथा भामाशाह सुरेश कानोडिया के सौजन्य से उनकी रसोई में बर्तनो की व्यवस्था करवाई। इस अवसर पर बंदियो को फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर जेलर को जेल परिसर में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।