गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

कांग्रेस सरकार ने बदला प्रदेश में पुलिस का चेहरा

खबर - प्रशांत गौड़ 
-नए डीजीपी होंगें कपिल गर्ग
जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद अब पुलिस बेड़े में गृहविभाग ने बड़ा बदलाव किया है। आईएएस और आरएएस की सूची के बाद अब पुलिस आईपीएस अफसरों की सूची आई जिसमें प्रदेश पुलिस बेड़े का मुखिया ही बदला गया है। प्रदेश के नए डीजीपी सुलझे अधिकारी कपिल गर्ग होंगे तो जयपुर पुलिस का चेहरा आनंद श्री वास्तव होंगे उन्हें नया जयपुर पुलिस कमिशनर लगाया गया है। पूर्व बीजेपी सरकार के समय कांग्रेस लगातार प्रदेश के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करती रही तो अब इस बेड़े में बदलाव तय माना जा रहा था। गुरुवार रात को 17 आईपीएस की पहली सूची जारी कर दी गई। जिसमें गहलोत सरकार ने आईपीएस कपिल गर्ग को राजस्थान का पुलिस महानिदेशक की नई जिम्मेदारी दी है। इसी तरहए आईपीएस आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस कमिश्नर का अहम पदभार सौंपा है। वर्तमान डीजीपी ओपी गल्होत्रा को डीजी गृहरक्षा के पद पर लगाया है। वही मोहनलाल लाठर को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, पंकज कुमार सिंह को अतिरिक्त महानिदेशक यातयात पुलिस,  भगवान लाल सोनी को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा,उत्कल रंजन साहू को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस गृहरक्षा विभाग, एनकुमार रेड्डी को वाइस चांसलर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ पुलिस सिक्योरिटी एण्ड क्रिमनल जस्टिस जोधपुर लगाया गया है।

Share This