खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -खेतङी क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ ओले गिरे और मावठ हुई बुधवार शाम को क्षेत्र में ठंड बढ़ गई। खेतङी उपखंड के बबाई, त्योंदा, मेहाड़ा बाडलवास तथा खेतड़ी में हल्की बारिश हुई वही बाबई व मेहाङा में ओलावृष्टि हुई। मावठ होने की वजह से किसानों के चेहरे भी खिल उठे। इस मौसम में होने वाली गेहूं और चने की फसल के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित होगी।