Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजा अजीत सिंह पार्क में मनाई पन्नाधाय की जयंती

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी  -राजकीय अस्पताल के सामने राजा अजीत सिंह पार्क में गुरूवार को राजपूत युवा सभा द्वारा पन्नाधाय की जयंति मनाई गई। राजपूत युवा सभा अध्यक्ष हरिओम सिंह उसरियां ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पन्नाधाय ने राजपूत समाज के लिए अपने बेटे का बलिदान दिया था ,जिसे कभी भुलाया नही जा सकता । राजपूत समाज हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पन्नाधाय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर करणी सेना जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह फौजी, रजत शर्मा, प्रेमप्रकाश चंदेला, हनुमान सिंह, बाबुलाल, सुरेश कुमार, मदनसिंह निवार्ण, सोहन नायक, सज्जन कुमावत, बसंत सैनी आदि मौजूद थे ।