नवलगढ उपखण्ड क्षेत्र के गांव खिरोड़ मे मंगलवार को ह्रदय समा्रट महाराजा सुरजमल का 255 वां बलिदान दिवस मनाया गया । यूथ महासभा के बाबूलाल कटेवा ने बताया कि जाट महासभा भवन मे भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया ।इसके बाद उनके बलिदान तथा उनके जीवन के बारे मे प्रकाश डाला तथा उनके मार्ग दर्शक पर चलने का आहवान किया इस मोके पर किशोर सिह निठारवाल,राजेन्द्र डूडी,रामलाल गढवाल,शिवपाल काजला सहित अनेक लोगों ने श्रधासुमन अर्पित किए ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh