Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

निजी बस ने मारी राहगीर छात्रा को टक्कर

खबर - पवन शर्मा 
हादसे मे 18 वर्षीय छात्रा की हुई मौत 
सूरजगढ़ । थाना इलाके के पिलोद गांव में शुक्रवार सुबह एक 18 वर्षीय छात्रा को कहां मालूम था की उसका कॉलेज और घर में आज का दिन आखिरी होगा। जब छात्रा कॉलेज से पढ़कर वापस घर आई तो घर से चंद कदमो की दूरी पर एक निजी बस की रफ़्तार ने उसकी जिंदगी लील ली। जानकारी के अनुसार पिलोद गांव की 18 वर्षीय युवती सविता राजपूत सूरजगढ़ कस्बे के एक निजी कॉलेज में अध्ययन करती है। शुक्रवार दोपहर को वह अपनी कॉलेज की पढाई ख़त्म कर सवारी बस  बैठकर पिलोद अपने गांव आई वह बस से उतरकर घर जा रही थी इसी दौरान पीछे से आई एक निजी बस ने छात्रा को टक्कर मार दी जिसमे छात्रा गंभीर घायल हो गई वही घटना के बाद बस चालक भी बस को मौके से लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों व छात्रा के परिजनों ने छात्रा को निजी वाहन से सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल बलबीर चावला ,स्नेह कुमार के साथ मौके पर पहुंचे  और मौजूद परिजनों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वही घटना के संबंध में मृतका के चचेरे भाई जितेंद्र सिंह राजपूत ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।