Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सांवरियो है सेठ राधा जी सेठानी.... पर झूमे श्रद्धालु

खबर - पंकज पोरवाल 
नोगावां सांवलिया सेठ मंदिर में भजन कीर्तन, हवन व अभिषेक का आयोजन
भीलवाड़ा । कीर्तन की हैं रात बाबा आज थाणे आणो है, सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी... जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सांवलिया सेठ को रिझाती  महिलाएं। पुष्प वर्षा के बीच सांवलिया के दरबार में नाचते-झूमते श्रद्धालु। अवसर था रविवार को नोगावां सांवलिया सेठ मंदिर में गो भक्त मुकेश बहेड़िया की वैवाहिक वर्षगाँठ पर आयोजित भजन कीर्तन कार्यक्रम का। विभिन्न स्थानों की भजन मंडलियों से जुड़ी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। प्रवक्ता भंवर लाल दरगड ने बताया कि भजन कीर्तन से पूर्व मंदिर परिसर में पंडित रमाकांत शर्मा, गोविंद शर्मा, पुजारी प्रकाश शर्मा के सानिध्य में हवन हुआ। मंत्रोच्चार के बीच परिवारजनों ने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना को लेकर आहुतियां दी। सुबह सांवलिया सेठ का अभिषेक भी किया गया।मुकुन बहेड़िया, सुरेश बहेड़िया, मनीष बहेड़िया आदि का सहयोग रहा।