खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी। उपखंड के रामकुमारपुरा चबूतरा वाली ढाणी में शुक्रवार को शहीद रामकुमार गुर्जर की 47 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत ने कहा कि शहीद हमेशा से ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और खेतड़ी के शहीद रामकुमार तो समाज के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण है क्योंकि उन्होंने समाज के लिए ही अपने जीवन की कुर्बानी दे दी थी। शहीद रामकुमार ने समाज के लिए अपने सीने पर गोली खाकर शहादत दी। उनकी शहादत को लोग हजारो वर्ष तक याद रखेगे। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि उनकी शहादत को 47 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज उनको नमन करने के लिए श्रृद्धांजली देने इतना बडा जन सैलाब उमड़ा है। किसान सम्मेलन में की अध्यक्षता पिलानी के पूर्व विधायक एवं एससी आयोग के अध्यक्ष सुन्दरलाल ने की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष सुन्दरलाल ने कहा कि शहीद रामकुमार गुर्जर ने अपने प्राणो का बलिदान न केवल किसी जाति विशेष के लिए अपितु 36 बिरादरी के लिए किया। यही कारण है कि आज भी लोगो के दिलो में उनकी याद ताजा है। इस अवसर पर विधायक आमेर सतीश पूनिया,विधायक सूरजगढ विधायक सुभाष पूनिया,विधायक मण्डावा नरेन्द्र कुमार,पूर्व विधायक उदयपुरवाटी शुभकरण चौधरी,पालिकाध्यक्ष उमरावसिंह कुमावत,भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सीताराम वर्मा,प्रधान मनीषा गुर्जर,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा,विजयपाल भाटीवाड़,शेरसिंह निर्वाण,सत्यनारायण भार्गव,राजेन्द्रसिंह शेखावत हरडिय़ा,कैलाश स्वामी,केदार खीची,हवासिंह गुर्जर,श्यामलाल सैनी,सहीराम राजोता विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर संयोजक इन्जिनियर धर्मपाल गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक दाताराम गूर्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन शीशराम गुर्जर व रोताश गुर्जर ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर पूरणमल चारावास,जगदीश गुर्जर,गजानंद यादव,राकेश टीबा,विजनेश गुर्जर, ग्यारसीलाल खरखड़ा,रामनिवास माधोगढ,सत्यवीर गुर्जर,धर्मेन्द्र यादव,नरेश बड़ाऊ,अनिल सिंह नंगली,रतनलाल सिहोड़ सहित अनेक वक्ताओ ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियो ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अपरान्ह 3 बजे से 47 वीं शहीद रामकुमार स्मृति कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न वर्गो की ईनामी कुश्तियो का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रविन्द्र भैसला एण्ड पार्टी के कलाकारो ने एक से बढकर एक सांकृतिक प्रस्तुतियां दी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest