Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं समाजसेवी -फतेह सिंह बङाऊ

खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी-समाजसेवी हमेशा ही समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं क्योंकि समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य जनकल्याणकारी होते हैं यह बात समाजसेवी नाहर सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर पूर्व सरपंच फतेह सिंह बङाऊ ने सोमवार उपखंड के बङाऊ कस्बे में कहीं । सर्वप्रथम फतेह सिंह के नेतृत्व में नंदू सिंह, सुरेंद्र शर्मा ,नवील खान ,आनंद सिंह ,गजेंद्र सिंह ने समाजसेवी नाहर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । नबील खान ने समाजसेवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नाहर सिंह ने खेतड़ी क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यों में अपना योगदान दिया था जिसके फलस्वरूप आज भी उनको याद किया जाता है इस मौके पर पवन सिंह ,मुमताज अली, इमरान, लतीफ , पुर्ण  सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।