खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़- चिड़ावा रोड पर झुंपा स्टेंड के पास बीती रात एक बाइक के असंतुलित होकर फिसलने से हुए हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी राजेश सांगवान और पायलेट मनिंदर सिंह ने बताया की सोमवार रात्री नो बजे के करीब चिड़ावा रोड पर हादसे की सूचना मिली थी उसके बाद मौके पर पहुंचे तो वहां वार्ड सात का योगेश खटीक और वार्ड 15 का अंकित सैन घायल अवस्था में बाइक समेत सड़क पर गिरे मिले जिन्हे एम्बुलेस से इलाज के लिए चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से दोनों की गंभीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया।