गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

बहुत बड़ी जिम्मेदारी हम पर, जनता की उम्मीदों पर खरें उतरेंगे

खबर - प्रशांत गौड़ 
गहलोत मंत्रियों ने संभाल पदभार
जयपुर। मंत्रीमंडल में देर रात विभागों का वितरण होने के साथ ही गहलोत सरकार के सभी मंत्री एक्टिव दिखे है। मंत्रीमंडल के सदस्यों ने अपना पदभार ग्रहण करने के साथ ही कहा है कि बहुत बड़ी जिम्मेदारी हम है जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरे इसके प्रयास रहेंगे। गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा है कि घोषणा पत्र में किए वादों को पूरा करना पहली प्राथमिकता होगी। वहीं नगरीय विकास विभाग मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि यूडीएच की जो योजनाएं डवलप होनी थी पूर्व सरकार ने उनको ठण्डे बस्ते में डाल दिया उन पर काम होंगा जयपुर मेट्रो का काम आगे बढ़ाएगे। सरकार विकास का रोड मैप तैयार करेंगी। वहीं गहलोत सरकार में कद्दावर मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान टूरिज्म पर फोकस करते हुए पर्यटन स्थलों के सुधार पर उनका खास फोकस होगा। बहुत बड़ी जिम्मेदारी है पुराने महज, किलों, स्थलों का सहेजना और उनका आम जनता से जोडऩे का बडा काम होगा। राज्य को विश्वपटल पर इस क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे। सरकर के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता चिकित्सा विभाग की योजनाओं में खामियों को दूर करना बनेगा। नि:शुल्क दवा योजना का लाभ जन-जन तक पहुचाया जाएगा। दूर-दराज बैठ व्यक्ति लाभान्वित हो यह कोशिश रहेंगी। इस क्षेत्र में नवाचार करेंगे।


वहीं खाद्य आपूर्ति रमेश मीणा ने कहा कि उनकी विशेष फोकस भाजपा सरकार के बाहर किए गए 90 लाख वंचित परिवारों पर होगा। हर जरूरतमंद व्यक्ति को राशन सेजुडी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वहीं खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि सरकार के रोडमैप को लागू करेंगे।

Share This