खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -रामकुमारपुरा पंचायत के ढाणी चबुतरावाली में शुक्रवार को शहीद रामकुमार की 47 वी पुण्यतिथि पर किसान सम्मेलन एंव कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि मुख्यअतिथि सांसद संतोष अहलावत होगी वही विशिष्ट अतिथि आमेर विधायक सतीश पूनियां, मंडावा विधायक नरेंद्र खीचड़, सुरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां, उदयपुरवाटी पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिलानी पूर्व विधायक सुंदरलाल करेंगें। इस दौरान रविंद्र भैंसला एंड पार्टी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी जाएगी। कुश्ती दंगल में विजेता खिलाड़ी को 11 हजार रूपए नकद देकर सम्मानित किया जाएगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest